खबर के अनुसार आज यानि की रविवार को यूपी के वाराणसी में घने बादल और कोहरा दोनों साथ-साथ छाए हैं। वहीं कुछ इलाकों में रिमझिम-रिमझिम बारिश भी हो रही है। अन्य जिलों में भी कुछ स्थान पर हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
बता दें की मौसम विभाग ने लखनऊ-आगरा समेत कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया हैं। 26 जनवरी तक इन जिलों में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं। 24 जनवरी से लखनऊ और आस पास के जिलों में बदली छायी रहेगी।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 23 जनवरी को सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली, इटावा, फतेहपुर, बांदा, महोबा, आगरा समेत कई जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि इन जिलों में हल्की बूंदबांदी होगी।

0 comments:
Post a Comment