Republic Day : गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये खास शायरियां

Republic Day : हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी 1950 को भारत के पहले राष्‍ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने झंडा फहराया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र की घोषित किया था

गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में झंडा फहराया जाता हैं और लोग धूम-धाम से इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं। वहीं आज के इस डिजिटल दुनिया में लोग अपने दोस्तों और परिवारों को गणतंत्र दिवस के मौके पर संदेस के रूप में खास शायरियां भी भेजते हैं। 

गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को भेजें ये खास शायरियां?

1 .देश भक्तो की बलिदान से, स्वतंत्रा हुए है हम,

कोई पूछे कोन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम। 

2 .मेरे देश का आज जो सम्मान है, वो मेरे देश के वीरों के नाम है,

जिन्होंने झुकने न दिया उस तिरंगे को। उन वीरों को मेरा सलाम है।

3 .भारत ही है मेरी जाति, भारत ही है मेरा धर्म,

धरती पर मैं जब जब आऊं, यहीं हो मेरा जन्म। 

4 .ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

0 comments:

Post a Comment