खबर के अनुसार इस एलिविटेड रोड के निर्माण को लेकर सेतु निगम ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर मंडल आयुक्त को भेज दिया है। शासन की ओर से इस डीपीआर की स्वीकृति मिलने के बाद यहां एलिविटेड सड़क का निर्माण किया जायेगा।
बता दें की यह एलिविटेड रोड शहर में इमिलिया घाट से सरायमोहाना तक बनाने का निर्णय लिया गया हैं। इसके निर्माण होने से कैंट, अंधरापुल, चौका घाट, पांडेयपुर, पंचकोसी मार्ग पर जाम की समस्या नहीं होगी और लोगों का आवागवन भी सुगम हो जायेगा।
डीपीआर के मुताबिक यह एलिविटेड रोड दो लेन का बनाया जायेगा, इसकी लंबाई 16.76 किमी होगी तथा इसे बनाने में 1617.32 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस सड़क के निर्माण होने से वाराणसी के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
.png)
0 comments:
Post a Comment