खबर के अनुसार आज यानि की शनिवार को बिहार के जहानाबाद, नवादा, बांका, पश्चिम चंपारण, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, शेखपुरा, भागलपुर और जमुई भारी बारिश की चेतावनी जारी किया गया है। इन जिलों में वज्रपात होने के भी आसार हैं।
बता दें की मानसून ट्रफ उत्तर पश्चिमी राजस्थान सेलेकर नगालैंड तक फैला है। जबकि एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और उपहिमालयी क्षेत्र तक विस्तृत है। जिसके कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले पांच दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना हैं। वहीं कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। जबकि प्रदेशभर में वज्रपात होने की भी आशंका हैं।
0 comments:
Post a Comment