खबर के अनुसार श्रावणी मेला के दौरान अगर आप सुल्तानगंज जाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा इन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं। इस स्टेशन पर अप-डाउन के दौरान ये ट्रेनें दो-दो मिनट के लिए रुकेगी।
सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी 10 मेल-एक्सप्रेस ट्रेन, देखें लिस्ट:
ट्रेन नंबर 12253 : यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन 8.25 में सुल्तानगंज आएगी और 8.27 में जाएगी।
ट्रेन नंबर 12254 : भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन 14.15 में सुल्तानगंज स्टेशन पर आएगी और 14.17 बजे जाएगी।
ट्रेन नंबर 13423 : भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन 13.43 में सुल्तानगंज स्टेशन पर आएगी और 13.45 बजे जाएगी।
ट्रेन नंबर 13424 : अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन 14.08 बजे सुल्तानगंज आएगी और 14.10 बजे जाएगी।
ट्रेन नंबर 13429 : मालदा टाउन-आनंद विहार (साप्ताहिक) ट्रेन 13.16 बजे सुल्तानगंज आएगी और 13.18 बजे जाएगी।
ट्रेन नंबर 13430 : आनंद विहार-मालदा टाउन (साप्ताहिक) ट्रेन 18.11 बजे सुल्तानगंज आएगी और 18.13 बजे जाएगी।
ट्रेन नंबर 15619 : गया-कामख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन 17.53 बजे सुल्तानगंज आएगी और 17.55 बजे जाएगी।
ट्रेन नंबर 15620 : कामख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन 00.18 बजे सुल्तानगंज आएगी और 00.20 बजे यहां से जाएगी।
ट्रेन नंबर 15626 : अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन 01.56 बजे सुल्तानगंज आएगी और 01.58 बजे यहाँ से जाएगी।
ट्रेन नंबर 15625 : देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन 23.03 बजे सुल्तानगंज आएगी और 23.05 बजे जाएगी।
0 comments:
Post a Comment