बक्सर : बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 के लिए करें आवेदन

बक्सर : बिहार में अगर किसी व्यक्ति के घर में बेटी का जन्म हुआ हैं तो वो बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार जन्म से लेकर स्नातक तक लड़कियों को आर्थिक मदद देती हैं।

खबर के अनुसार इस योजना के तहत राज्य सरकार बालिकाओं को जन्म से लेकर स्कूली शिक्षा पूरी होने तक अलग-अलग किस्तों में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसलिए आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लें। 

बता दें की बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने वाली बालिका बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए। इसका लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को ही मिलेगा। अगर पहले से दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल चुका है, तो तीसरी बालिका आवेदन के पात्र नहीं होगी।

कब-कब मिलेगा पैसा। 

बेटी के जन्म पर 2000 रूपये की राशि।

1 साल पूरा होने पर 1000 रूपये की राशि।

2 साल पूरा होने पर (टीकाकरण के बाद) 2000 रूपये।

प्रतिवर्ष वर्ग (1-2 पोशाक) के लिए 600 रूपये की राशि।

प्रतिवर्ष वर्ग (3-5 पोशाक) के लिए 700 रूपये की राशि।

प्रतिवर्ष वर्ग (6-8 पोशाक) के लिए – 1000 रुपये की राशि। 

 प्रतिवर्ष वर्ग (7-12 पोशाक)  के लिए – 1000 रुपये की राशि।

(किशोरी स्वास्थ्य सैनेटरी नैपकीन हेतु) 300 रूपये की राशि।

प्रतिवर्ष वर्ग (9+12 पोशाक) के लिए 1500 रूपये की राशि।

इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर 10000 रूपये की राशि।

स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25,000 रूपये की राशि मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment