बिहार के पटना, बक्सर, भोजपुर समेत सभी 38 जिलों में होगी बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर, भोजपुर समेत सभी 38 जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार क प्रदेश में दो तरह के चक्रवाती परिसंचरण सिस्टम काम कर रहे हैं। इन दोनों सिस्टम की वजह से बिहार में मॉनसून ज्यादा सक्रिय हो गया हैं। जिससे राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं, वहीं कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होगी। 

बता दें की बिहार के सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर,मोतिहारी, किशनगंज और अररिया जिलों के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश होने की सम्भावना जताई हैं। वहीं पटना-बक्सर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 72 घंटे तक बिहार में तेज बारिश होने के पूरे आसार नगर आ रहे हैं। कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जबकि कई स्थान पर बिजली गिरने की भी पूरी संभावना दिखाई दे रही हैं।

0 comments:

Post a Comment