खबर के अनुसार यह भर्ती रैली 20 जुलाई से लेकर 16 जनवरी तक फतेहगढ़, बड़ौत, लखनऊ, आगरा, अमेठी और गोरखपुर में होगी। दरअसल भर्ती रैली के समय कांवड़ यात्रा होनी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं।
मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा है की इन जनपदों में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में आने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जायें और सम्बन्धित जिलों में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाये।
उन्होंने कहा की इस रैली में आने वाले युवाओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि युवाओं को कोई दिक्कत ना हो।
0 comments:
Post a Comment