मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में मानसून का सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव हो गया हैं। जिसके कारण अगले तीन से चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं कुछ जिलों में अतिभारी बारिश भी हो सकती हैं।
बता दें की गुजरात में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, वहीं कई नदियों में पानी का स्तर तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। बीते 24 घंटे में नवसारी में 9 इंच बारिश हुई हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं तथा कई इलाकों में पानी भर गया हैं।
दक्षिण गुजरात में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। वहीं अहमदाबाद मुंबई हाइवे पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे के अंदर गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत जैसे बड़े शहरों में भी भारी बारिश की संभावना हैं।
0 comments:
Post a Comment