खबर के अनुसार सोमवार को गुजरात के जूनागढ़, वलसाड, छोटा उदेपुर, नर्मदा, डांग, नवसारी, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका और गिरसोमनाथ आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी किया गया हैं।
वहीं गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, अरवल्ली, खेड़ा, आणंद, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर, तथा सौराष्ट्र-कच्छ के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात के अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधिया जारी रहेगी। मानसून का सिस्टम एक्टिव होने से इन जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ कई जिलों में बादलों का आना-जाना भी जारी रहेगा।
0 comments:
Post a Comment