बक्सर : बिहार में 25 फीसदी महंगी हुई सब्जियां

बक्सर : बिहार के अलग-अलग शहरों में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन दिनों के अंदर बिहार में सब्जियों की कीमत 25 फीसदी तक बढ़ी हैं। सबसे ज्यादा राजधानी पटना में सब्जियों की कीमत महंगी हुई हैं।

खबर के अनुसार गर्मी के कारण बिहार में सब्जी के फसल खबर हो गए थें, वहीं पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने भी बची-खुची फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया हैं। जिसके कारण राज्य के सभी जिलों में हरी सब्जियां महंगी होने लगी हैं। 

बता दें की पटना के ज्यादातर सब्जी मंडियों में टमाटर 100 रुपये किलो मिल रहा हैं। वहीं अन्य जिलों में भी टमाटर की कीमत 60 से 70 रुपये के आस-पास हैं। जबकि हरी मिर्च और शिमला मिर्च की कीमत भी सौ रुपये प्रतिकिलो के पार कर गया हैं।

बिहार में सब्जियों की औसत कीमत। 

बैगन की कीमत 40 रुपये किलो।

टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो।

बोरा की कीमत 70 - 80 रुपये किलो।

करैला की कीमत 40 - 50 रुपये किलो।

भिंडी की कीमत 40 - 50 रुपये किलो।

नेनुआ की कीमत 40 - 50 रुपये किलो।

परवल की कीमत 40 - 50 रुपये किलो।

शिमला मिर्च की कीमत 120 रुपये किलो।

हरी मिर्च की कीमत 100 - 120 रुपये किलो।

0 comments:

Post a Comment