शास्त्रों की बात करे तो राशिफल में जितनी भी राशियाँ हैं उन सभी राशियों में मात्र 3 राशि वाले कपल हीं ऐसे हैं जिनका प्रेम संबंध सबसे मजबूत और ताक़तवर होता हैं। क्यों की इनकी कुंडली नवग्रहों की चाल चन्द्रमंगल योग के साथ राहु को भी अपनी स्थिति में रखता हैं। जिसके कारण इनका प्रेम सबसे अटूट बन जाता हैं। आज इसी संदर्भ में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे उस राशि वाले कपल के बारे में जिस राशि वाले कपल का प्रेम संबंध सबसे ताक़तवर होता हैं तथा ये लोग अपनी सारी जिंदगी एक दूसरे पर कुर्बान कर देते हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से की सबसे ताक़तवर होता हैं इन 3 राशि वाले कपल का प्रेम संबंध।
वृष और वृश्चिक राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष और वृश्चिक राशि वाले कपल का प्रेम संबंध सबसे ताक़तवर होता हैं। क्यों की इनकी कुंडली में चन्द्रमंगल योग एक साथ बनता हैं जो इनके प्रेम संबंध को मजबूत के साथ साथ ताक़तवर बनाता हैं। इतना हीं नहीं इस राशि कपल एक दूसरे से सच्चा प्रेम करते हैं तथा अपनी पूरी जिंदगी एक दूसरे पर कुर्बान कर देते हैं। इन्हे एक दूसरे से कोई भी अलग नहीं सकता हैं। वृष और वृश्चिक राशि के कपल पर महादेव की कृपा होती हैं।
कुंभ और कर्क राशि, ग्रहों की स्थिति जब अच्छी होती हैं तब कुंभ और कर्क राशि वाले कपल की जोड़ी बनती हैं। इनकी कुंडली में नवग्रहों की चाल चन्द्रमंगल योग का निर्माण करता हैं जिसके कारण इस राशि के कपल का प्रेम संबंध ताक़तवर होता हैं। ये लोग अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और एक दिन एक दूसरे से प्रेम विवाह करते हैं। इनका वैवाहिक जीवन भी बहुत अच्छा होता हैं। कुंभ और कर्क राशि के कपल पर शनि देव की असीम कृपा होती हैं।
मेष और मीन राशि, ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो मेष और मीन राशि के कपल की जोड़ी लाखों में एक होती हैं। इनकी कुंडली में शंख योग और चन्द्रमंगल योग एक साथ बनता हैं। जिसके कारण इस राशि के कपल का प्रेम संबंध सबसे ताक़तवर होता हैं। ये लोग एक दूसरे से कभी भी दूर नहीं रह पाते हैं तथा अपनी सारी जिंदगी एक दूसरे के लिए हीं जीते हैं। इनके वैवाहिक जीवन में प्यार की कोई कमी नहीं होती हैं तथा इनके घरों में भी हमेशा सुख और शांति बनी रहती हैं। इनके जीवन पर भगवान महादेव की कृपा सदैव होती हैं।
0 comments:
Post a Comment