अगर आप अपने जीवन में कुछ प्रेरक विचारों से सिख लेते हैं और उसका अमल करते हैं तो ये निश्चित हैं की आप एक दिन अपने जीवन में सफल होंगे और अपने इच्छा अनुसार बड़ी कामयाबी हासिल करेंगे। आज इसी संदर्भ में हम आपके लिए कुछ ऐसे हीं प्रेरक विचार लाएं हैं जो आपको जीवन में हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा और आप इस रास्ते पर चल कर एक सफल और कामयाब इंसान बन पाएंगे।
"एक बड़ी सफलता के पीछे, बहुत सारे असफलता का हाथ होता हैं "
"जो बाते सच होती हैं वो कड़वी जरूर होती हैं, लेकिन जो झूठ होती हैं वो धीरे धीरे जहर बन जाती हैं "
"जो आंखे देखती हैं वो सच नहीं होती हैं, लेकिन जो मन देखता हैं उसमे सच्चाई होती हैं"
इन सारे प्रेरक विचार को अगर कोई इंसान अपने जीवन में उतारता हैं तो वो निश्चित तौर पर एक कामयाब इंसान बनता हैं तथा दुनिया में इनकी एक अलग पहचान होती हैं।
0 comments:
Post a Comment