ये हैं भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेज, जहां से बन सकते है बड़ा वकील और जज

न्यूज डेस्क: आज के समय में बहुत से लोग वकील और जज बनना चाहते हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण उनका सपना टूट जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत में टॉप 10 लॉ कॉलेज के बारे में जहां से आप कानून की पढ़ाई कर सकते हैं और एक अच्छा वकील और जज बन सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेज

1. नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु
खासियत- विदेशी युनिवर्सिटीज की मदद से प्रोग्राम चलाती है। 
 
2. फैकल्‍टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली, दिल्‍ली
खासियत- लॉ को सोशल इंपेक्‍ट ऑफ लॉ के साथ मिलाकर पढ़ाते हैं। 
 
3. नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR), हैदराबाद
खासियत- फाइनल ईयर के छात्रों को छूट है कि वे अपना कोर्स कार्य खुद डिजाइन कर सकते हैं। 
 
4. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
खासियत- प्रॉपर्टी, इंटरनेट लॉ और बिजनेस मैनेजमेंट के लिए डिप्‍लोमा कार्यक्रम चलाता है। 

5. सिम्बिओसिस लॉ स्‍कूल, पुणे
खासियत- LLM कोर्स में विभिन्‍न प्रकार के छह स्‍पेशलाइज्‍ड कोर्स चलाता है। 
 
6. फैकल्‍टी ऑफ लॉ, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, अलीगढ़
खासियत- पिछड़े क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम चलाना। 

7. क्राइस्‍ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलुरु
खासियत- यहां LLM के लिए स्‍टूडेंट टीचर अनुपात 10:1 का है। 

8. ILS लॉ कॉलेज, पुणे
खासियत- हर साल 95 से अधिक भारतीय और विदेशी लॉ जर्नल्‍स सब्‍सक्राइब करता है। 

9. भारती विद्यापीठ न्‍यू लॉ कॉलेज, पुणे
खासियत- टीचिंग और रिसर्च में सूचना और संवाद तकनीक का प्रयोग करना। 

10. यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्‍टडीज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली
खासियत- हर साल 60 छात्रों का दाखिला लेते हैं। 

0 comments:

Post a Comment