न्यूज डेस्क: आयोग परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) जल्द नगर विकास एवं आवास विभाग में 256 पदों के लिए विज्ञापन निकालेगा। इन दोनों विभागों से आयोग को रिक्त पदों की सूची प्राप्त हो गई है। प्राप्त सूची के अनुसार सिविल के लिए 192, मैकेनिकल के लिए 162 और इलेक्टिकल इंजीनियर के लिए 2 पदों पर नियुक्ति होगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट को देखते रहें।
आयोग परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों विभागों के लिए 2020 में विज्ञापन जारी किया जाएगा। छात्रों को आवेदन करने का 20 दिन से अधिक का समय दिया जाएगा। इस अवधि में छात्र ऑनलाइन के द्वारा पूरी आवेदन कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में इसका नोटिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
विज्ञापन निकलने के बाद परीक्षा मार्च और अप्रैल के बीच में लिया जाए। इसलिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वो इसके तैयारी में लग जाएँ। क्यों की इसका नोटिफिकेशन बहुत जल्द आने वाला हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के लिए सिर्फ दिव्यांग छात्रों के लिए दोबारा आवेदन भरने का मौका दिया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश पर आवेदन की प्रक्रिया जनवरी प्रथम सप्ताह में प्रारंभ की जाएगी। दिव्यांगता के अभ्यर्थियों को लाभ नहीं दिया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो 65वें के पीटी में पूछे गए प्रश्नों के लगभग 10 विवादित प्रश्नों को रद्द करने की अनुशंसा विशेषज्ञों की कमेटी ने की है। इसी के आधार पर रिजल्ट जारी होगा।
0 comments:
Post a Comment