ये हैं दुनिया के टॉप 21 सबसे महंगा शहर

न्यूज डेस्क: इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईईयू) पिछले 30 सालों से ईईयू 133 शहरों के दामों का तुलनात्मक अध्ययन करता रहा हैं। आज इसके अनुसार जानने की कोशिश करेंगे दुनिया के टॉप 20 सबसे महंगा शहर के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
दुनिया के टॉप 21 सबसे महंगा शहर। 
1 .सिंगापुर (सिंगापुर)
2 .पेरिस (फ्रांस)
3 .हॉंग कॉंग (चीन)
4 .ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड)
5 .जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
6 .ओसाका (जापान)
7 .सिओल (दक्षिण कोरिया)
8 .कोपेनहेगन (डेनमार्क)
9 .न्यूयॉर्क (अमरीका)
10 .तेल अवीव (इज़राइल)
11 .लॉस एंजेल्स (अमरीका)
12 .काराकस (वेनेज़ुएला)
13 .दमाकस (सीरिया)
14 .ताशकंद (उज्बेकिस्तान)
15 .अलमाती (कज़ाख़स्तान)
16 .बेंगलुरू (भारत)
17 .कराची (पाकिस्तान)
18 .लागोस (नाइजीरिया)
19 .ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना)
20 .चेन्नई (भारत)
21 .दिल्ली (भारत)

0 comments:

Post a Comment