हेल्थ डेस्क: मेडिकल साइंस की बात करें तो शादी से पहले मेडिकल टेस्ट कराना बहुत ज़रूरी हैं। बरना आने वाले समय में जनरेशन बढ़ाने में दिक्कत हो सकती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन मेडिकल टेस्ट के बारे में जो शादी से पहले सभी कपल को करानी चाहिए। तो आइये इसके बारे जानते है विस्तार से।
इन्फर्टिलिटी टेस्ट।
शादी से पहले शरीर में इन्फर्टिलिटी से जुड़े कोई खास लक्षण नहीं दिखते लिहाजा ये टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है ताकि भविष्य में फैमिली प्लान करने और गर्भधारण करने में किसी तरह की दिक्कत न आए। इसलिए सभी पुरुष को इस बात का ख्याल रखना चाहिए।
ब्लड ग्रुप कम्पैटिबिलिटी टेस्ट।
पति-पत्नी का ब्लड ग्रुप एक दूसरे के साथ कम्पैटिबल यानी अनुकूल ना हो तो प्रेग्नेंसी के दौरान समस्याएं आ सकती हैं। लिहाजा दोनों पार्टनर का Rh फैक्टर सेम हो यह बेहद जरूरी है। ऐसे में शादी से पहले ब्लड ग्रुप का कम्पैटिबिलिटी टेस्ट जरूर करवाएं। ये आने वाले भविष्य के लिए उत्तम रहेगा।
STD का टेस्ट।
शादी से पहले सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का टेस्ट करवा लें तो उन दोनों के लिए ही अच्छा रहेगा। एचआईवी, एड्स, गोनोरिया, हर्प्स, हेपेटाइटिस सी- ये कुछ ऐसी बीमारियां हैं तो असुरक्षित यौन संबंध की वजह से फैलती हैं। इनमें से ज्यादातर बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती हैं। लिहाजा शादी से पहले STD टेस्ट कराना ज़रूरी माना जाता हैं।
0 comments:
Post a Comment