संबंध के दौरान वजाइना में होते हैं ये 5 बदलव, शोध में हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क: वूमेन हेल्थ मैगजीन में प्रकाशित एक खबर के अनुसार एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ की संबंध के दौरान वजाइना में जो बदलाव होते हैं। वो बिल्कुल पीनिस की तरह ही होते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस बलवान के बारे में जो संबंध के दौरान महिलाओं के वजाइना में होते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .रिसर्च के अनुसार संबंध के दौरान पीनिस की तरह वजाइना में भी इरेक्शन होता है। ये और बात है कि वजाइना का इरेक्शन हम देख नहीं पाते लेकिन उत्तेजना के उन पलो में वजाइना भी वैसे ही रिऐक्ट करती है जैसे पीनिस हालांकि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इरेक्शन की स्टेज तक आने में वक्त लगता है।

2 .एक शोध में इस बात का खुलसा हुआ की अगर आपकी वजाइना से जब कभी सीमित मात्रा में वाइट डिस्चार्ज हो रहा है। तो यह इस बात का संकेत है कि आपकी वजाइना स्वस्थ है और अंदर की सफाई खुद कर रही है। ये वाइट डिस्चार्ज हानिकारक बैक्टीरिया को यूट्रस तक जाने से रोकता है। 

3 .एक रिसर्च की मानें तो सामान्य तौर पर वजाइना का रंग लाइट होता है लेकिन संबंध के दौरान उत्तेजना के समय वजाइना में ब्लड फ्लो बढ़ जाने के कारण इसके आउटर एरिया का रंग पहले से डार्क होने लगता है और वजाइना का रंग बदल जाता हैं। 

4 .शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ हैं की महिलाओं को बिना संबंध के भी ऑर्गेज़म फील हो सकता हैं । दरअसल, ऐसा एक्सर्साइज के वक्त हो सकता है। इस तरह के ऑर्गेज़म को 'exercise-induced orgasm' यानी व्यायाम के वक्त होनेवाला संभोग सुख कहते हैं। 

5 .वजाइनल मसल्स बहुत सॉफ्ट लेकिन बहुत स्ट्रॉन्ग होती हैं। आपने शायद कभी गौर किया भी हो कि संबंध के दौरान इंटकोर्स के वक्त वजाइना की इनर मसल्स पीनिस को अपनी तरफ खींचती हैं। 

0 comments:

Post a Comment