महाबली हनुमान के ये हैं 6 संकटहारी मंत्र, जिनसे दूर होंगे सारे संकट

धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो मंगल का दिन सबसे शुभ और कल्याणकारी माना गया है।  यही वो दिन है  जब मंदिरों में महाबली हनुमान के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है क्योंकि इसी दिन भक्तराज हनुमान अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। आज इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र के बारे में। अगर आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो इससे आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाएंगे। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र। 

पहला मंत्र-  ॐ तेजसे नम:

दूसरा मंत्र-  ॐ प्रसन्नात्मने नम:

तीसरा मंत्र-  ॐ शूराय नम:

चौथा मंत्र- ॐ शान्ताय नम:

पांचवां मंत्र- ॐ मारुतात्मजाय नमः

छठा मंत्र- ऊं हं हनुमते नम:

आप हर मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने 108 बार या उससे ज्यादा आप इस महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र का जाप करें। इससे आपके जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जायेगा। इससे आपके जीवन में खुशियों की दस्तक होगी। साथ ही साथ आपके जीवन पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहेगी। 

0 comments:

Post a Comment