पुरुषों में 'बांझपन' की यह है वजह, मेडिकल टेस्ट से भी नहीं चलता पता

न्यूज डेस्क: डेलीमेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के नए शोध में कुछ एपिजेनेटिक कारणों का पता लगाया गया है, जो अस्पष्टीकृत पुरुष बांझपन में अहम रोल निभाते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि इन अस्पष्ट कारणों में से एक कारण हिस्टोन हैं। जिसके कारण पुरुषों में बांझपन की समस्या होती हैं। इसे मेडिकल टेस्ट के द्वारा भी पता लगाना मुश्किल होता हैं। 
वैज्ञानिको ने माना की पुरुष बांझपन के लिए उन शुक्राणुओं को कारण मानते रहे, जो फर्टाइल नहीं हो पाते और डिवेलपमेंट के दौरान हिस्टोन को नहीं निकाल पाते। क्योंकि फर्टिलिटी के स्पर्म्स को डीएनए से हिस्टोन नामक प्रोटीन को अलग करना होता है। ऐसे में जो स्पर्म ऐसा नहीं कर पाते थे, उन्हें पुरुष बांझपन के लिए जिम्मेदार माना जाता रहा है।

हालांकि कुछ स्टडीज में हिस्टोन्स को महत्वपूर्ण जीन प्रमोटर माना गया है। जबकि कुछ स्टडीज में उन्हें एकदम व्यर्थ माना गया हैं। 

लेकिन आपको बता दें की ताजा शोध में इन दोनों ही स्टडीज को सही पाया गया है और शोध के सीनियर रिसर्चर लेसी जे. लुइंस का कहना है कि कुछ स्थितियों में भ्रूण के विकास के लिए हिस्टोन की स्थिति जरूरी होती है जबकि कुछ जगहों पर इनकी बिल्कुल जरूरत नहीं होती।

यह शोध जर्नल डिवेलपमेंट सेल में प्रकाशित हुआ है। अपने इस शोध में शोधकर्ताओं ने स्पर्म में बदलाव के मैकेनिज़म को समझा। इनका मानना है कि शोध के परिणामों के बाद इस समस्या के लिए जरूरी दवाइयां डिवेलप करने में मदद मिलेगी। जिससे पुरुषों को बांझपन की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment