न्यूज डेस्क: चीन सीमा पर भारत के साथ तनाव को बढ़ा रहा है साथ ही साथ वो अंतरिक्ष में भारत से युद्ध करने की तैयारी कर रहा हैं। मीडिया में आई खबर के मुताबिक चीन स्पेस से भारत की जासूसी कर सकता हैं। साथ ही साथ वो भारतीय सेटेलाइट्स को नुकसान पहुंचा सकता हैं।
खबर के मुताबिक चीन को अंतरिक्ष में भी भारत से करारी हार मिलेगी। क्यों की भारत के पास ऐंटी-सैटेलाइट (ASAT) वेपंस मौजूद हैं जो अंतरिक्ष में मौजूद चीनी सेटेलाइट्स को बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए चीन स्पेस से भारत की जासूसी नहीं कर सकता है।
आपको बता दें की भारत ने पिछले साल 'मिशन शक्ति' के तहत ASAT का टेस्ट किया था। इससे स्पेस के सेटेलाइट्स को मार गिराया जा सकता हैं। दरअसल ASAT मिसाइल में एक 'किल वेहिकल' होता है जिसका अपना गाइडेंस सिस्टम होता है। मिसाइल जैसे ही वायुमंडल से बाहर निकलती है, किल वेहिकल अलग हो जाता है और टारगेट की तरफ बढ़ता है और सैटेलाइट्स के टुकड़े-टुकड़े कर देता है।
0 comments:
Post a Comment