उत्तर प्रदेश में 17 हजार शिक्षको की होगी बहाली, जानें योग्यता और आवेदन तिथि

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 17 हजार शिक्षक-प्रधानाचार्य की भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 31 अक्तूबर को विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार भर्ती की इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12949 पद, प्रवक्ता या पीजीटी के 2609 पद और प्रधान या प्रधानाचार्य के 1453 पदों पर भर्ती किया जायेगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षक में पहली बार इन भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बता दें की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन एक सप्ताह के अंदर जारी किया जायेगा। जिसमे सभी प्रकार के डिटेल्स मौजूद होंगे।

0 comments:

Post a Comment