कोरोना संकट: 30 नवंबर तक बंद रहेंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी को देखते हुए लोगो को विदेश आने-जानें पर रोक जारी रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महमारी के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 नवंबर तक बंद रहेगी।

खबर के मुताबिक 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं बंद हैं। हालांकि 'वंदे भारत मिशन के तहत और जुलाई से कुछ देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन हो रहा है। लेकिन रेगुलर उड़ान सेवा अभी फिलहाल चालु नहीं होगी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है की स्थिति सामान्य होते हैं अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा है की कुछ चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी जा सकती हैं। स्थिति सामान्य होने पर सभी प्रकार के विमानों का परिचालन शुरू किया जायेगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment