भारत में नोट कहां चपटे हैं?
मिली जानकारी के मुताबिक भारत में चार जगहों पर नासिक, देवास, मैसूर व सालबोनी (प. बंगाल) में नोट छपाई का काम किया जाता है। बता दें की ये प्रेस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में काम करते हैं। भारतीय करंसी के नोट भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा छापे जाते हैं
किस देश से आता है स्याही-पेपर?
एक रिपोट के अनुसार भारत में करंसी नोट छापने के लिए स्याही का आयात मुख्य रूप से स्विटजरलैंड की कंपनी SICPA से किया जाता है। नोट छापने के लिए तीन तरह के इंक का इस्तेमाक किया जाता हैं ताकि नोट का नकल ना किया जा सके।
ऑप्टिकल वेरिएबल इंक : आपको बता दें की नोट की नकल न हो पाए इसलिए नोट छापने में ऑप्टिकल वेरिएबल इंक का इस्तेमाल किया जाता हैं।
इंटैगलियो इंक: नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापने में इस इंक का इस्तेमाल किया जाता है।
फ्लूरोसेंस इंक : नोट के नंबर पैनल की छपाई के लिए फ्लूरोसेंस इंक का इस्तेमाल होता हैं।
0 comments:
Post a Comment