मेडिकल ऑफिसर के 3000 पदों पर वैकेंसी, 20 नवंबर अंतिम तिथि

न्यूज डेस्क: मेडिकल ऑफिसर बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। यह नोटिफिकेशन BTSC के द्वारा जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करें।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2020

पदों का नाम :                   पदों की संख्या : 

यूनानी मेडिकल ऑफिसर : 622 पद

आयुष फिजिशियन (यूनानी) : 50 पद

होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर : 894 पद

आयुष फिजिशियन (होम्योपैथिक) : 76 पद

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर : 1502 पद

आयुष फिजिशियन (आयुर्वेदिक) : 126 पद

योग्यता : मेडिकल ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई हैं। इसकी पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन से प्राप्त करें।

आयु सीमा : महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, जबकि पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई हैं।

वेतनमान : लेवल - 9 के अनुसार।

वेबसाइट लिंक :

http://pariksha.nic.in/(S(sa0xic2udr3tz25oyiuymzfu))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw==

उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जा ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं जो 20 नवंबर 2020 तक चलेगी।

0 comments:

Post a Comment