खबर के मुताबिक प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 12 नये मेडिकल कालेज, 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय के साथ ही 55 बड़ी परियोजनाओं के लिए टेंडर की कार्यवाही शुरू की जा रही है। दिसंबर महीने से इन परियोजनाओं पर काम शुरू हो जायेगा। इससे राज्य में रहने वाले लोगों को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे।
इन जिलों में होगा मेडिकल कॉलेज।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के औरैया, अमेठी, सोनभद्र, लखीमपुर, सुल्तानपुर, चंदौली, गोंडा, बुलंदशहर, पीलीभीत, कानपुर देहात, कौशांबी, कुशीनगर और ललितपुर जिले में नये मेडिकल कॉलेज बनाये जाएंगे।इन जिलों में दिसंबर महीने से मेडिकल कॉलेज बनने का काम शुरू हो पाएगा। आपको बता दें की मेडिकल कालेज के निर्माण पर सरकार 325 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसकी तैयारी कर ली गई हैं।
0 comments:
Post a Comment