किसानों को सोलर पंप के लिए 100% सब्सिडी

जयपुर: राजस्थान में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को सोलर पंप के लिए 60 से 100% की सब्सिडी दी जा रही हैं। इसका लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए सौर ऊर्जा पंप परियोजना चलाई है। इसके तहत अगर जनजातीय उप-योजना क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों के किसान 3 एचपी, 5 एचपी और 7.5 एचपी के सोलर पंप लेते हैं तो उन्हें 100% सब्सिडी मिलेगी। 

वहीं इस योजना के तहत एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 45,000 रुपये के अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा। हालांकि इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान के पास कम से कम 0.4 हेक्टेयर जमीन का होना अनिवार्य है। 

ऐसे करें आवेदन :  राज किसान साथी पोर्टल पर जा कर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन में कोई परेशानी हो तो आप हेल्पलाइन नंबर-1800-180-1551 पर फोन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment