गोरखपुर-अयोध्या सड़क होगी सिक्सलेन, सर्वे शुरू

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर से अयोध्या को जानें वाली फोरलेन सड़क को सिक्सलेन का बनाया जायेगा। इसको लेकर सर्वे की प्रक्रिया शुरू को गई हैं। बहुत जल्द इसका डीपीआर तैयार किया जायेगा। 

खबर के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के द्वारा ही इस सड़क को सिक्सलेन करने का प्रस्ताव मांगा गया हैं। बहुत जल्द सर्वे की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एनएचएआइ मुख्यालय को इसका प्रस्ताव भेजा जायेगा। 

बता दें की गोरखपुर से अयोध्या तक की सड़क को सिक्सलेन बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। जल्द ही इसका डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया जाएगा। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद इसका टेंडर निकाला जायेगा। 

गोरखपुर-अयोध्या फोरलेन सड़क को सिक्सलेन होने से गोरखपुर के साथ साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा। इससे इस सड़क पर जाम की समस्या उत्पन नहीं होगी और लोगों का आवागवन भी सुगम और आसाम हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment