नालंदा: बिहारशरीफ की 25 सड़कें होगी चकाचक

नालंदा : बिहारशरीफ में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहारशरीफ की 25 सड़कें चकाचक बनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द इन सड़कों का मरम्मत किया जायेगा। 

खबर के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए 25 सड़कों को चिन्हित किया गया हैं। करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों के मरम्मत का काम किया जायेगा और सड़कों को चकाचक बनाया जायेगा। 

आपको बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सड़कों को चकाचक बनाने के लिए कदम उड़ाया जा रहा हैं। फरवरी महीने में इन सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए टेंडर निकाला जायेगा। 

वहीं मार्च महीने से इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा। इस सड़क के निर्माण होने से बिहारशरीफ के लोगों को बहुत फायदा होगा। साथ ही साथ लोगों को इस सड़क पर आवागवन करने में किसी तरह की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment