खबर के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए कहा है कि यूपी निकाय चुनाव के लिए गठित ओबीसी आयोग की रिपोर्ट निर्धारित समय पर आएगी। उसके बाद सरकार अप्रैल-मई महीने में चुनाव हर हाल में कराएगी।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में सीएम योगी ने मेरठ, वाराणसी और प्रयागराज मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों से संवाद किया। साथ ही साथ उन्होंने सांसदों और विधायकों को कई तरह के निर्देश भी दिए।
इस दौरान सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में संचालित योजनाओं और परियोजनाओं का विस्तार से फीडबैक लिया और आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सांसदों और विधायकों से उनके क्षेत्र के लिए विकास कार्य के प्रस्ताव भी मांगे।

0 comments:
Post a Comment