मुंबई और पुणे में 262 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

न्यूज डेस्क: मुंबई और पुणे में 262 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी माज़गोन डॉक मुंबई और कृषि विभाग महाराष्ट्र के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .माज़गोन डॉक में कई पदों पर निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Graduate Apprentice, Diploma Apprentices

 योग्यता : बीई, बीटेक, डिप्लोमा आदि।

 पदों की संख्या : कुल 150 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : मुंबई।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2023

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : www.mazdock.com

2 .कृषि विभाग महाराष्ट्र पुणे में निकली भर्तियां। 

 पद का नाम : Agricultural Supervisor

 पदों की संख्या : कुल 112 पद। 

 योग्यता : पदों के अनुसार ग्रेजुएट्स। 

 नौकरी करने का स्थान : पुणे। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट और इंटरव्यू।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2023

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : https://krishi.maharashtra.gov.in/

ऐसे करें आवेदन : अगर आप मुंबई और पुणे में नौकरी करना चाहते हैं तो आप आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। इसके लिए इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए निर्देशों का पालन करें।

0 comments:

Post a Comment