पटना-मुजफ्फरपुर से जुड़ेगा राम-जानकी पथ, बनेगा ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साेनपुर के बाकरपुर हाट से गंडक नदी के समानांतर गाेपालगंज के डुमरिया घाट तक ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा, इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार इस सड़क के निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया गया था, जिसपर मुहर लग गई हैं। करीब 1542.55 कराेड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर भूमि अधिग्रहण भी शुरू कर दिया गया हैं। 

बता दें की यह ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क 75 किलोमीटर लंबा होगा। ये 22वें किमी पर छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 को पार करेगा। जबकि 55वें किमी पर सारण के लखनपुर चाैक के पास बंगरा-मैरवां राम-जानकी पथ काे पार करेगा। इससे पटना व मुजफ्फरपुर राम-जानकी पथ से जुड़ जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार राम जानकी पथ का निर्माण उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के सीतामढ़ी तक किया जा रहा हैं। इस पथ से अब बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर को भी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क के द्वारा जोड़ने का काम किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment