देवघर और गुमला जिला कोर्ट में 53 पदों पर भर्तियां

झारखण्ड : देवघर और गुमला जिला कोर्ट में 53 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए इन दोनों जिला की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .देवघर जिला कोर्ट में कई पदों पर भर्तियां। 

पद का नाम : पिउन, ट्रेजरी सरकार, गार्ड, चालक। 

योग्यता : 10वीं पास। 

चयन प्रक्रिया : टेस्ट और इंटरव्यू। 

नौकरी करने का स्थान : देवघर। 

वेतनमान : 19900 - 63200 प्रतिमाह। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 20 फरवरी 2023 

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://districts.ecourts.gov.in/india/jharkhand/deoghar/recruit

2 .गुमला जिला कोर्ट में कई पदों पर भर्तियां। 

पद का नाम : पिउन, चालक, आदि।

योग्यता : 10वीं पास। 

चयन प्रक्रिया : टेस्ट और इंटरव्यू। 

नौकरी करने का स्थान : गुमला। 

वेतनमान : 18000 - 63200(Per Month)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि : 20 फरवरी 2023 

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://districts.ecourts.gov.in/india/jharkhand/gumla/recruit

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को ऑफलाइन के द्वारा पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment