गंगा एक्‍सप्रेस-वे के निर्माण में तेजी, मेरठ से प्रयागराज तक बनेगी 6-लेन सड़क

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में तेजी आई हैं। चयनित एजेंसियों के द्वारा इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे में मेरठ के अलावे हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली,  प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले को शामिल किया गया हैं।

आपको बता दें की इस गंगा एक्सप्रेस-वे का 84.11 प्रतिशत क्‍लीयरिंग क काम पूरा कर लिया गया हैं। जबकि ग्रबिंग कार्य और 7.3 प्रतिशत निर्माण आदि कार्य भी पूरा हो चुका है। इसका निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस 6-लेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 36200 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह एक्सप्रेस-वे 594 किलोमीटर लंबा होगा जो उत्तर प्रदेश के 12 जिलों को आपस में जोड़ेगा। इसके निर्माण से यूपी को औद्योगिक, व्यापार, पर्यटन और कृषि में विस्तार मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment