बिहार में फर्जी शिक्षकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, केस दर्ज

न्यूज डेस्क: बिहार में फर्जी शिक्षकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक निगरानी विभाग के द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों में शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच चल रही हैं। जिसमे कई फर्जी शिक्षक पकड़े जा रहे हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के जहानाबाद जिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र की सहायता से शिक्षक बने 13 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज किया गया हैं। साथ ही साथ इनपर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 

बता दें की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार यादव ने इन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। साथ ही साथ शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा हैं। 

इन शिक्षकों पर दर्ज हुआ केस।

धरनई पंचायत नियोजन इकाई के प्राथमिक विद्यालय वेरका के रविरंजन कुमार। 

प्राथमिक स्कूल नंदनपुरा के विनय कुमार। 

प्राथमिक विद्यालय कोसियावां के किरण सिन्हा। 

प्राथमिक विद्यालय जमनगंज के मोनिका कुमारी। 

प्राथमिक विद्यालय बड़की बभनपुरा की मंजू कुमारी। 

प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर लिलाम के निर्मला कुमारी। 

विशुनपुर ओकरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय विशु बीघा की निधि कुमारी। 

प्राथमिक स्कूल रामपुर के अंशु कुमारी। 

मध्य विद्यालय कोरमा के मिथिलेश कुमार। 

प्राथमिक विद्यालय देवरथ के उमा कुमारी। 

प्राथमिक विद्यालय जगुआ बीघा के रंजीत कुमार। 

प्राथमिक विद्यालय गड़ेरिया बीघा के श्वेता कुमारी। 

प्राथमिक विद्यालय नोनियारीचक के अनुपम कुमारी।

0 comments:

Post a Comment