पटना : बिहार में नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतन

पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण के तहत बिहार में नियोजित होने वाले शिक्षकों को मार्च महीने में वेतन का भुकतान किया जायेगा। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार वेतन लेने के लिए शिक्षकों को पहले एक शपथ पत्र भी देना होगा, इसके बाद ही इन्हे वेतन का भुकतान किया जायेगा। इस शपथ पत्र में लिखना होना की उनके द्वारा दिया गया सभी योग्यता प्रमाणपात्र और दस्तावेज सही हैं। 

वहीं शपथ पत्र में ये भी लिखना होगा की अगर उनके द्वारा दिए गए प्रमाणपत्र में कोई गलत पाई जाती हैं तो नियोजन इकाई द्वारा उनपर कार्रवाई की जाएगी और प्राथमिकी भी दर्ज दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं। 

आपको बता दें की बुधवार को शिक्षा विभाग के द्वारा छठे चरण के तहत बिहार में नियोजित होने वाले शिक्षकों को शपथ पत्र के आधार पर 31 मार्च 2023 तक वेतन भुकतान करने का फैसला किया गया हैं। बहुत जल्द शपथ पत्र लेकर वेतन भुकतान किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment