यूपी के हापुड़-बुलंदशहर-उन्नव-कानपुर समेत 9 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार के द्वारा यहां एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद और कानपुर को जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा 380 किमी लंबा गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा।

खबर के अनुसार यह कारिडोर हापुड़-बुलंदशहर-उन्नव-कानपुर समेत 9 जिलों से गुजरेगा। इससे इन जिलों को भी विकास की नई गति मिलेगी। साथ ही साथ इन जिलों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और आवागवन बेहतर हो जायेगा।

बता दें की गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर यूपी के गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द इसका निर्माण किया जायेगा।

आपको बता दें की अभी गाजियाबाद से कानपुर जानें में यमुना एक्सप्रेस-वे से छह घंटे का समय लगता हैं। जबकि एनएच-9 से आठ घंटे का समय लगता हैं। वहीं गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर से यात्रा करने में मात्र तीन घंटे का समय लगेगा।

0 comments:

Post a Comment