आगरा कैंट से अहमदाबाद के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा से गुजरात जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे आगरा कैंट से अहमदाबाद के बीच दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया हैं आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन एक मार्च से 30 मार्च तक संचालित की जाएगी। इससे यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। 

अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस ट्रेन की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा इस स्पेशल ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। 

आगरा कैंट से अहमदाबाद के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 04165/04166 : आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन एक मार्च से 29 मार्च तक आगरा कैंट से हर बुधवार को चलेगी जबकि हर गुरुवार को 2 मार्च से 30 मार्च तक अहमदाबाद से चलेगी।

ट्रेन नंबर 04167/04168 : आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन आगरा कैंट से पांच मार्च से 26 मार्च तक हर रविवार को चलेगी। जबकि अहमदाबाद से 6 मार्च से 27 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी।

0 comments:

Post a Comment