बिहार के पटना-नालंदा-बांका के रास्ते झारखंड होते हुए गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

न्यूज डेस्क: बिहार और झारखंड में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना-नालंदा-बांका के रास्ते झारखंड होते पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। इसको लेकर डीपीआर तैयार कर लिए गया हैं।

खबर के अनुसार इस पटना-कोलकाता एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई हैं। इसके अलानमेंट फिक्स करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और भी अलग-अलग जिलों में जमीन का अधिग्रहण भी किया जायेगा। 

बता दें की यह पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार के पटना, (बख्तियारपुर), नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई (सिकंदरा और चकाई) और बांका (कटोरिया) जिलों से होकर गुजरेगा और भी झारखण्ड होते हुए कोलकाता को जायेगा। 

यह एक्सप्रेस-वे झारखंड के देवघर के देवीपुर, मधुपुर, करौं और जामताड़ा से होते हुए बंगाल में प्रवेश करेगा और फिर बंगाल में यह दुर्गापुर और पानागढ़ होते हुए कोलकाता के हुगली जिले के दनकुनी तक जायेगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment