नई दिल्ली में 4062 Teaching, Non-Teaching पदों पर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: नई दिल्ली में 4062 Teaching, Non-Teaching पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए National Education Society for Tribal Students (NESTS) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पदों का विवरण : National Education Society for Tribal Students (NESTS) ने 4062 Teaching and Non-Teaching Posts पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, स्नातक, पीजी, बीएड आदि होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप  National Education Society for Tribal Students (NESTS) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://emrs.tribal.gov.in/backend/web/site/recruitment

वेतनमान : नियमानुसार। 

0 comments:

Post a Comment