अहमदाबाद : गुजरात में 22 अगस्त तक चलेगा रोड सेफ्टी अभियान

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में लोगों से ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराने के लिए 22 अगस्त तक रोड सेफ्टी अभियान चलाया जायेगा। अहमदाबाद शहर से इसकी शुरुआत की गई हैं।

खबर के अनुसार गुजरात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को आदेश जारी करते हुए कहा है की 22 अगस्त तक अपने-अपने जिले में एक महीने लंबी रोड सेफ्टी स्पेशल ड्राइव शुरू करें। 

बता दें की इस रोड सेफ्टी स्पेशल ड्राइव के दौरान तेज गति से वाहन चलाने वाले, नशा करके वाहन चलाने वाले, टैफिक व्यवस्था क पालन नहीं करने वाले तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और वाहनों पर स्टंटबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

22 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों में बैरिकेडिंग करके वाहन चालकों ने नशा किया है या नहीं उसकी भी जांच होगी। साथ ही साथ ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात, बाइक के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की भी जांच की जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment