बक्सर : बिहार में 28 जुलाई के बाद होगी भारी बारिश

बक्सर : बिहार में इस समय मानसून का सिस्टम बेहद कमजोर हैं। जिसके कारण राज्य में भारी बारिश नहीं हो रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 28 जुलाई तक राज्य के कुछ जिलों में सिर्फ हल्की बारिश होगी। लेकिन 28 जुलाई के बाद भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने आज यानि की मंगलवार को बिहार के दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई हैं। वहीं कुछ स्थान पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। 

आपको बता दें की मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा है की 28 जुलाई तक अच्छी बारिश होने के आसार नहीं हैं। इसलिए राज्य के किसान फसल को सूखने और धान के बिचड़ों को नष्ट होने से बचाने के लिए सिंचाई के उचित प्रबंध कर लें। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले तीन दिन बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि 28 जुलाई के बाद मानसून में परिवर्तन होने की संभावना हैं। इसके बाद राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment