मुजफ्फरपुर, पटना समेत 5 जिलों में भारी वज्रपात का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना समेत 5 जिलों में भारी वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं। आपदा प्रबंधक विभाग ने इन जिलों के लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। 

खबर के अनुसार आपदा प्रबंधक विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है की मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चम्पारण, शिवहर और सारण जिले में कुछ स्थान पर कि भारी वज्रपात का पूर्वानुमान है। इसलिए खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकले।

आपको बता दें की वज्रपात के कारण पिछले कुछ दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में काफी लोगों ने जान गवाई हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान पेड़-पौधें और बिजली के खम्भे से दूर रहें। साथ ही साथ जहां तक संभव हो सके घर से बाहर न निकले।

वहीं मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण और शिवहर में तेज आंधी की भी संभावना जताई गयी हैं। जबकि कुछ स्थान पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों और खास कर किसानों को वज्रपात से सावधान रहने की अपील की हैं।

0 comments:

Post a Comment