बता दें की इस EWS सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी में 10% की छूट मिलती है। वहीं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उच्च शिक्षा के स्तर पर एडमिशन के दौरान 10% की छूट मिलती है। जबकि शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में आरक्षण प्राप्त होती हैं।
Bihar EWS Certificate बनाएं ऑनलाइन?
1 .सबसे पहले वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाए।
2 .इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करें और फिर इसी वेबसाइट में लॉगिन करें।
3 .इसके बाद “apply for services” पर क्लिक कीजिए और “View all available services” पर क्लिक करें।
4 .इसके बाद अब आपको Economically Weaker Section वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
5 .इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म में आप अपनी जनकारी को सही-सही भरें।
6 .फॉर्म भरने के बाद उसे सब्मिट कर दें। आपका आवेदन पूरा हो जायेगा। आप EWS Certificate के ऑनलाइन आवेदन की रसीद प्रिंट कर लें।
0 comments:
Post a Comment