बक्सर : बिहार में EWS Certificate बनाना आसान

बक्सर : बिहार में सामान्य वर्ग से तालुक रखने वाले लोग जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं, वो लोग घर बैठे Bihar EWS Certificate बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा। आवेदन करने के सात दिन के अंदर ये सर्टिफिकेट जारी कर दिया जायेगा। 

बता दें की इस EWS सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी में 10% की छूट मिलती है। वहीं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उच्च शिक्षा के स्तर पर एडमिशन के दौरान 10% की छूट मिलती है। जबकि शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में आरक्षण प्राप्त होती हैं।

Bihar EWS Certificate बनाएं ऑनलाइन?

1 .सबसे पहले वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाए। 

2 .इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करें और फिर इसी वेबसाइट में लॉगिन करें। 

3 .इसके बाद “apply for services” पर क्लिक कीजिए और  “View all available services” पर क्लिक करें। 

4 .इसके बाद अब आपको Economically Weaker Section वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

5 .इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म में आप अपनी जनकारी को सही-सही भरें। 

6 .फॉर्म भरने के बाद उसे सब्मिट कर दें। आपका आवेदन पूरा हो जायेगा। आप EWS Certificate के ऑनलाइन आवेदन की रसीद प्रिंट कर लें।

0 comments:

Post a Comment