स्टीफन हॉकिंग के ये 10 विचार आपको बनाएगा सफल और कामयाब

साइंस डेस्क: दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग विज्ञान के लिए एक चमत्कार की तरह थे। स्टीफन हॉकिंग का जीवन काफी कठिनाइओं से भरा हुआ था। मात्रा 21 साल की उम्र में उन्हें Amyotrophic Lateral Sclerosis (ALS) नाम की बीमारी हो गई। इस बीमारी से शरीर के सभी अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर दिए। फिर भी स्टीफन हॉकिंग विज्ञान छेत्र में बड़ी बड़ी कामयाबी हासिल की। आज जानने की कोशिश करेंगे उनके कुछ अनमोल विचार के बारे में जो विचार आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकता हैं। 
1 .अगर बदलाव चाहते हैं तो बुद्धि को विकसित करना होगा। 

2 .मैं कोई भी भौतिक शोध पुरुस्कार और प्रशंसा पाने के लिए नहीं करता, बल्कि ऐसे प्रयोग और खोज करना जिन्हें पहले कोई नहीं जनता, मुझे आनंद देता है।

3 .मेरा मानना है की ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो असंभव हो, क्योकि चीज़े खुद को असंभव नहीं बना सकती।

4 .मुझे लगता है मानव जाती को कोई भविष्य नहीं होता यदि हम अंतरिक्ष में नहीं जाते। 

5 .भले ही आपका जीवन कितना भी कष्टदायक हो पर हर किसी के पास एक मौका होता है कुछ कर दिखाने का।

6 .विज्ञान के माध्यम से ही समाज में फ़ैली गरीबी और कुरूतियों को दूर किया जा सकता है।

7 .यह बात मुझे आश्चर्य में डालती है  कि मैं अपने व्हीलचेयर और विकलांगों के लिए उतना ही प्रसिद्ध हूं जितना कि मैं अपनी खोजों के लिए हूँ। 

8 .मेरा मानना है कि ऐसे कोई प्रश्न नहीं हैं जिनका विज्ञान भौतिक ब्रह्मांड के बारे में उत्तर नहीं दे सकता।

9 .मैं अपने जीवन से पूर्ण संतुष्ट हूँ। मेरा काम और मेरा परिवार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

10 .आप जो भी करें उसे अपना लक्ष्य बना लें जैसे ब्रह्माण्ड को समझना ही मैंने अपना लक्ष्य बना लिया है।

0 comments:

Post a Comment