डेस्क: इस दुनिया में ज्यादा तर लोग अपनी मर्दानगी को बढ़ाने के लिए वियाग्रा का सेवन करते हैं। लेकिन डेली मेल पर प्रकाशित खबर के अनुसार वायग्रा के रूप में नीली गोली के बजाय अब पुरुष आइसक्रीम खाकर भी मर्दानगी बढ़ा सकते हैँ।
आपको बता दें की एक ब्रिटीश आइसक्रीम निर्माता ने एक ऐसी आइसक्रीम बनाई है जिसमें ना सिर्फ वायग्रा बल्कि शैंपेन फ्लेवर भी मिक्स होगा। इसके सेवन से पुरुषों के शरीर में एनर्जी आएगी और पुरुषों की मर्दानगी में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
हर आइसक्रीम स्कूप में 25 मिलीग्राम वायग्रा होगी। यानी वायग्रा की पूरी डोज लेने के लिए पुरुष को दो आइसक्रीम स्कूप खाने होंगे। इससे पुरुषों की मर्दानगी बढ़ जाएगी। कंपनी का दावा हैं की इससे पुरुषों के शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। साथ ही साथ ये खाने में भी बिल्कुल टेस्टी और आइसक्रीम की तरह लगेगा।
इस आइसक्रीम का निर्माण एक विशेष ग्राहक की स्पेशल डिमांड पर हुआ है। ये ग्राहक साउथ वेल्स आइस क्रीम कंपनी 'लिक मी आई एम डेलिशियस' के लिए खास था। इस आइसक्रीम का अविष्कार करने वाले चार्ली हैरी फ्रांसिस का कहना है कि ये ग्राहक कोई और नहीं बल्कि 'ए लिस्ट सेलिब्रिटी' है।
अब चार्ली और उनकी टीम दुनिया की ऐसी आइसक्रीम बनाने की कोशिश कर रही है ताकि लोगों के बीच इस तरह के आइसक्रीम आसानी से पहुंच सकें।
0 comments:
Post a Comment