धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो सभी लोग ये चाहते हैं की दिवाली के दिन उनके घर में मां लक्ष्मी प्रवेश करें। लेकिन कभी कभी घरों में कुछ ऐसी समस्या उत्पन हो जाती हैं जिसके कारण घर में मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे काम के बारे में जो काम आप दिवाली से पहले जरूर करें तभी मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करेगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .शास्त्रों के अनुसार दिवाली से पहले घर की छत जरूर साफ करें और पहले से पड़े हुए कूड़ा-कबाड़ या प्रयोग में न लाया जाने वाले सामान को घर से बाहर कर दें। तभी मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करेगी।
2 .वास्तु के अनुसार घड़ी आपके प्रगति का प्रतीक होती है। ऐसे में बंद घड़ी निश्चित रूप से आपकी उन्नति में बाधक है। इसलिए यदि घर में खराब घड़ी है तो उसे दिवाली से पहले जरूर घर से निकाल बाहर करें। आपके लिए शुभ रहेगा।
3 . शास्त्रों के अनुसार पुराने जूते- चप्पलों, जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं, उन्हें घर से बाहर करना न भूलें। फटे-पुराने जूते-चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं। इसलिए आप दिवाली से पहले ये काम जरूर करें।
4 .यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से बहार कर दें। वास्तु के अनुसार टूटी हुई तस्वीरों से घर का वातावरण प्रभावित होता है तथा घर में मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं। इसलिए आप इस बात का ख्याल रखें।
5 .वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में टुटा फूटा फर्नीचर रखना अशुभ माना जाता है। घर का फर्नीचर एकदम सही हालत में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार फर्नीचर में टूट-फूट जीवन पर बुरा असर डालती है। इसलिए दिवाली से पहले इसे अपने घर से बाहर करें तभी मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करेगी।
0 comments:
Post a Comment