हर काम में सफलता पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप

धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो इस दुनिया में जितने भी लोग हैं वो अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं। लेकिन उनकी कुंडली में कुछ ऐसी समस्या उत्पन हो जाती हैं। जिससे लोग चाह कर भी सफल नहीं हो पाते हैं और उनकी जिंदगी ख़राब हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे मंत्र के जाप के बारे में जिस मंत्र के जाप से आपको हर काम में सफलता मिल सकती हैं तथा आपका जीवन सफल और कामयाब हो सकता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
हमारे शास्त्रों में जीवन की बाधाएं दूर करने और कामयाबी पाने के कुछ आसान मंत्र बताए गए है। 'श्रीरामरक्षास्तोत्र' का एक मंत्र हर तरह की सफलता पाने में बेहद उपयोगी बताया गया है। 

'रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:'

शास्त्रों के अनुसार सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करके इस मंत्र की 7 मालाएं (108 दाने की) जपना करें। 

हर माला की समाप्ति पर धूप-गुग्गुल की अग्न‍ि में आहुति देनी दें। सातों मालाएं पूरी हो जाने पर उस भस्म को सावधानी से उठाकर रख लेना चाहिए। 

हर दिन काम में जुटने से पहले भस्म को ललाट पर लगा लेना लें। 

जप करने और भस्म लगाने से बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर होती हैं और हर काम में सफलता मिलती है। इससे आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आएगी। साथ ही साथ आपको कैरियर के छेत्र कामयाबी प्राप्त होगी। आप जीवन के हर कार्य में सफल होंगे तथा आपको मेहनत का फल प्राप्त होगा। 

0 comments:

Post a Comment