न्यूज डेस्क: आज के समय में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जो सरकार के लिए एक चिंता का विषय हैं। नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में 11 राज्यों में बेरोजगारी की दर राष्ट्रीय औसत 6.1 प्रतिशत से ज्यादा है। इसमें लगातार वृद्धि हो रही हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह जनसंख्या वृद्धि दर भी हैं।
1 .साल 2011-2012 में केरल में बेरोजगारी की दर 6.1 प्रतिशत थी। जबकि साल 2017-18 में ये 11.4 प्रतिशत हो गई। ऐसा माना जा रहा हैं की सबसे ज्यादा बेरोजगारी में वृद्धि यहां हुयी हैं।
2 .दूसरे नंबर पर हरियाणा आता है, हरियाणा में 2011-12 में बेरोजगारी की दर 2.8 प्रतिशत रही थी जो साल 2017-18 में बढ़कर 8.6 प्रतिशत हो गई।
3 .इस रिपोट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने 2017-18 में सबसे कम बेरोजगारी दर 3.3 प्रतिशत दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में 4.5 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 4.6 प्रतिशत बेरोजगारी मिली।
4 .गुजरात में 2011-12 में 0.5 प्रतिशत बेरोजगारी थी 2017-18 में ये बढ़कर 4.8 प्रतिशत हो गई।
5 .इस रिपोट के अनुसार साल 2011-12 के मुकाबले केरल, हरियाणा, असम, पंजाब, झारखंड, तमिलनाडु, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की दर बेतहाशा बढ़ी है।
6 . एनएसएसओ द्वारा बेरोजगारी की दर को देखने के लिए जिन 19 प्रमुख राज्यों का सर्वेक्षण किया गया उनमें हरियाणा, असम, झारखंड, केरल, ओडिशा, उत्तराखंड, पंजाब, तमिलनाडु, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment