ये हैं भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल, जानें सभी का नाम

न्यूज डेस्क: आपको बता दें की एजुकेशन वर्ल्ड नामक शैक्षिक पोर्टल ने भारत के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी की। आज इसके रैंकिंग के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे भारत के टॉप सरकारी स्कूलों के बारे में जो स्कूल सरकार के द्वारा संचालित होती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार वे।  
एजुकेशन वर्ल्ड नामक शैक्षिक पोर्टल के रैंकिंग के अनुसार दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (आरपीवीवी), सेक्टर 10 द्वारका, पहले पायदान पर रहा। इसे भारत का सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल माना गया हैं। 

भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल। 

1 .राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (आरपीवीवी), सेक्टर 10, द्वारका

2 . केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी मद्रास, 

3 .चेन्नई और कोझिकोड़ के नाडक्कवु का जीवीएचएसएस विद्यालय संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

4 . केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी बॉम्बे, पोवाई

5 .केंद्रीय विद्यालय,  तिरुचिरापल्ली  

0 comments:

Post a Comment